झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : स्क्रैप व्यापारी से लूट का मामला:तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार, 6 लाख रुपए की लूट की वारदात को दिया था अंजाम

झुंझुनूं-खेतड़ी(मेहाड़ा) : मेहाड़ा पुलिस ने स्क्रैप व्यापारी के साथ दिनदहाड़े हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए गुरुवार देर शाम को तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस मामले में दो मुख्य आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

21 दिसंबर को हुई थी लूट की वारदात

थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया कि 21 दिसंबर को नीमकाथाना निवासी निशांत पुत्र मनोज गोयल ने रिपोर्ट दी कि वह सुबह रेवाड़ी से स्क्रैप बेचकर दुकानदार से छह लाख रुपए लेकर टेंपो में बैठकर आ रहा था। टैंपो कार चालक कालूराम माली निवासी मावंडा खुर्द का रहने वाला था। जिसके साथ वह रेवाड़ी गया था। वापस आते समय जैसे ही सिहोड़ के पास पहुंचे तो पीछे से काले रंग की बाइक पर तीन युवक सवार होकर आए। जिन्होंने अपने चेहरे को कपड़े से कवर कर रखा था और टैंपो के आगे बाइक लगाकर धारदार हथियारों से हमला कर दिया।

6 लाख रुपए ले गए थे बदमाश

इस दौरान वह घायल होने के बाद आरोपी उसके पास रखे बैग से छह लाख रुपए लेकर फरार हो गए थे। वारदात के आरोपियों को लेकर पुलिस ने पूरे क्षेत्र में नाकाबंदी करवाई। लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। मामले को गंभीरता से देखते हुए एसपी मृदुल कच्छावा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस की टीम ने आसपास के इलाकों में संदिग्ध आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि लूट की वारदात का तीसरा आरोपी डाबला मोड़ के गुर्जर होटल पर आया हुआ है। जिस पर पुलिस ने दबिश देकर ढाणी सावत सिंह की तन मावंडा खुर्द निवासी रामजीलाल सैनी पुत्र हीरालाल सैनी को दस्तयाब कर पूछताछ की तो आरोपी ने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली। जिस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

दो आरोपी पहले ही हो चुके गिरफ्तार

इससे पहले पुलिस ने वारदात के मुख्य आरोपी मुकेश उर्फ मुक्या और नरेश उर्फ नरसी को पहले गिरफ्तार कर चुकी है।थानाधिकारी ने बताया गिरफ्तार आरोपियों से जनता से पूछताछ की जा रही है। वारदात के दौरान लूटी गई रकम और अन्य लोग शामिल होने के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। इस दौरान टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव, कांस्टेबल चोखाराम, रोहिताश सैनी, प्रमोद कुमार, सतीश कुमार शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget