BBC Raid : दिल्ली से मुंबई तक बीबीसी के ऑफिस में IT की छापेमारी कांग्रेस ने बताया इसे “अघोषित आपातकाल”

BBC Raid : राजधानी दिल्ली से मिली बड़ी खबर के अनुसार यहां पर स्थित बीबीसी के ऑफिस में मंगलवार को आयकर विभाग द्वारा छापेमारी की गई। सूत्रों की माने तो छापेमारी के दौरान वहा मौजूद सभी कर्मचारियों के फोन भी जप्त कर लिए गए। बता दें कि बीबीसी का ऑफिस केजी मार्ग स्थित एचडी हाउस बिल्डिंग में है।

वहीं सूत्रों की जानकारी के मुताबिक मंगलवार को यहां IT कि 60 से 70 लोगों की टीम रेड में शामिल है। इस बड़े अचानक एक्शन के दौरान स्टाफ के फोन बंद करा दिये गये थे। साथ ही किसी को परिसर में आने और जाने से रोक दिया

वहीं एक अन्य खबर के अनुसार आईटी के अधिकारी मंगलवार को बीबीसी के दिल्ली ऑफिस के साथ और मुंबई स्थित दफ्तर पर भी पहुंचे। जानकारी के अनुसार वे बीबीसी के वित्त विभाग के खाते में कुछ दस्तावेज का सत्यापन कर रहे हैं। इसके साथ ही सूत्रों की माने तो विभाग ने खाते और वित्त विभाग के लोगों के कुछ मोबाइल फोन और लैपटॉप-डेस्कटॉप भी जप्त किए हैं।

बीबीसी के ऑफिस में आयकर विभाग की ओर से की गई छापेमारी को लेकर कांग्रेस ने भी जमकर निशाना साधा है। दरअसल इस घटना पर मंगलवार को कांग्रेस ने कहा कि पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई थी उसे बैन कर दिया गया। अब बीबीसी पर आईटी का छापा पड़ गया है। यह देश में अघोषित आपातकाल है।

जानकारी हो कि सुप्रीम कोर्ट ने 2002 के गुजरात दंगों और पीएम मोदी को लेकर बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री को लेकर ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन बीबीसी पर पूरी तरह से बैन लगाने की याचिका को खारिज कर दिया था। मामले पर तब SC ने कहा था कि यह पूरी तरह से गलत विचार है मामले में तब कोर्ट में याचिका खारिज करते हुए कहा था कि, हम सेंसरशिप नहीं लगा सकते। देश में इस डॉक्यूमेंट्री पर बैन फिलहाल बरकरार रहेगा। जानकारी दें कि, याचिका में कहा गया था कि डॉक्यूमेंट्री पर बैन लगाने का फैसला मनमाना और असंवैधानिक है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget