जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : सोशल मीडिया पर झुंझुनूं पुलिस खास नजर रख रही है। खासकर गैंगस्टर व उनको फॉलो करने वाले युवाओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। उनको चिन्हित कर काउंसलिंग कर सही रास्ते पर लाने की कोशिश की जा रही है।
सोशल मीडिया पर बदमाशों को फॉलो कर रहे 21 युवाओं की काउंसलिंग की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जिला परामर्श प्रकोष्ठ के सदस्य नेहा अग्रवाल, मनोचिकित्सक डॉ प्यारेलाल भालोठिया व एचसी नगेन्द्र सिंह की ओर से इन युवाओं की काउंसलिंग की गई। साथ ही युवाओं को बदमाशों से दूर रहने की सलाह भी दी।
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि युवाओं की अपराध में तेजी से भागीदारी बढ़ रही है। कुछ युवा सोशल मीडिया पर भटक कर गलत राह पर निकल पड़ते है, ऐसे युवाओं को सही रास्ते पर लाने के लिए काउंसलिंग की जा रही है।
इससे अपराध पर अंकुश लगेगा। इससे पहले भी झुंझुनूं टीम की ओर से 21 युवाओं को चिन्हित कर काउंसलिंग की गई थी।