झुंझुनूं : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश संयोजक पहुंचे चेन्नई:एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत:प्रवासी प्रकोष्ठ के परिसंवाद कार्यक्रम में लिया भाग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया अपने दो दिवसीय दौरे के तहत चेन्नई पहुंचे। पूनिया के साथ प्रवासी प्रकोष्ठ के संयोजक राजू अग्रवाल मंगोड़ीवाला, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश विजय व सह संयोजक तेजराज सोलंकी का एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रवासी प्रकोष्ठ चैप्टर चेन्नई के संयोजक हंस राजपुरोहित, अध्यक्ष जीतू लुहार, सह संयोजक प्रवीण झामड, किशोर शर्मा, गौतम चौरसिया भी मौजूद रहे।

जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं शेखावाटी संभाग प्रभारी अंकुर मोदी ने बताया की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया जी व प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ीवाला ने होटल डेकन प्लाजा में आयोजित परिसंवाद कार्यक्रम में भाग लिया।

प्रदेश संयोजक राजू मंगोड़ी वाला ने संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रवासी प्रकोष्ठ राजस्थानीयों के लिए असेस्ट है। सभी राजस्थानी प्रवासियों को राजस्थान की माटी व संस्कृति से जुड़े रहना है। इसी के साथ कहां की है राजस्थान वासियों को भी अपने सगे-संबंधी, रिश्तेदार, जो भी बाहर से आता है उनको पूरा प्यार मान-सम्मान व आदर देना चाहिए जिससे उनका लगाव बना रहेगा। अगर बाहर से आने वाले पर वासियों को मान सम्मान नहीं मिलेगा तो उनका अपनी माटी से जुड़ाव नहीं होगा । इसलिए प्रवासी वापस क्यों आएंगे और क्यों अपना टाइम ईनवेस्ट करेंगे।

मंगोड़ी वाला ने कहा कि जिस तरह से मोदी जी ने कड़ी मेहनत से देश विदेश में अपना नाम कमाया है, वही मेहनत हम करेंगे प्रवासियों को वापस राजस्थान के माटी से जोड़ने के लिए जिसकी लगातार तैयारियां चल रही है।

इसी क्रम में अगला फेज गोवाहटी है, जहा हम जल्द ही प्रवासी सम्मेलन करने जा रहे हैं। राजस्थान में होने वाले आगामी चुनाव में चेन्नई में रहने वाले प्रवासियों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

तमिलनाडु भाजपा ने किया स्वागत
तमिलनाडु के अन्य भाषाई संयोजक जय कुमार चेन्नई, जिला सचिव पवन कुमार राजपुरोहित, अशोक जैन, सूजी, विश्वनाथन ने जिन्होंने एयरपोर्ट पर रिसीव करके भारतीय जनता पार्टी तमिलनाडु की तरफ से स्वागत किया।

3°C
ضباب
Weather Data Source: het weer vandaag Amman per uur
Light
Dark