झुंझुनूं-सिंघाना(मुरादपुर) : सिंघाना थाना क्षेत्र के मुरादपुर के गर्वमेंट स्कूल में शनिवार को शिक्षा की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सूरजगढ़ विधायक सुभाष पूनिया, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान नीता यादव, लांबी अहीर सरपंच नीरू यादव, युवा नेता विकास भालोठिया थे, जबकि अध्यक्षता मुरादपुर सरपंच सुभाष चंद्र गर्सा ने की।
कार्यक्रम के दौरान सर्वप्रथम अतिथियों ने स्कूल प्रांगण में भामाशाह पंकज कुमार की ओर से स्थापित की गई सरस्वती देवी की प्रतिमा का विधिवत रूप से अनावरण किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक सुभाष पूनिया ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में इस प्रकार के नवाचारों का होना बहुत जरूरी है। इससे आमजन को आगे बढ़ने में काफी महत्वपूर्ण प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा कि शिक्षक का मुख्य दायित्व बच्चों को संस्कारवान शिक्षा देने का होता है, जिससे बच्चे आगे चलकर अपने गांव के साथ माता-पिता का नाम रोशन करें। शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए नवाचार किए जा रहे हैं, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने में काफी प्रेरणा भी मिलती है। आज के समय में मोबाइल की लत लगने से युवा अपराध की ओर अग्रसर हो रहा है, जो उनके भविष्य के लिए बिल्कुल भी सही नहीं है। प्रत्येक माता-पिता को अपने बच्चे को शिक्षित एवं सामाजिक बनाने के लिए जागरुक होना चाहिए तथा बच्चों को ज्ञान देकर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कहा कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्राथमिकता के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मौसम की मार से किसानों को काफी नुकसान हुआ है, जिसका मुद्दा विधानसभा में उठाया गया है और जल्द ही किसानों को उचित मुआवजा दिलाने के प्रयास किए जाएंगे। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक सुभाष पूनिया को साफा व माला पहनाकर नागरिक अभिनंदन किया। ग्रामीणों ने विधायक पूनिया को मुरादपुर बस स्टैंड से ऊंट पर बैठाकर कार्यक्रम स्थल तक रैली निकाली। इस मौके पर एडवोकेट सत्यवीर गुर्जर, कैप्टन सहीराम गर्सा, महेंद्र शर्मा, महेंद्र गर्सा, पप्पू, मंडल अध्यक्ष सचिन गुप्ता, मुकेश कुमार सैनी, तरसेम, ओमप्रकाश, सुमेर गुर्जर, दीपक नायक सहित अनेक ग्रामीण मौजूद थे।