जयपुर : ‘कैंसर जांच आपके द्वार अभियान’ का आगाज, राज्यपाल मिश्र ने कैंसर स्क्रीनिंग बस को दिखाई हरी झंडी

जयपुर : कैंसर मुक्त राजस्थान की दिशा में शुरू हुए इस अभियान का आगाज राज्यपाल कलराज मिश्र और डीजीपी उमेश मिश्रा की ओर से कैंसर स्क्रीनिंग बस को हरी झंडी दिखाकर किया गया। सीएम अशोक गहलोत की पत्नी कैंसर केयर संरक्षिका सुनीता गहलोत ने इस अभियान की सराहना की। इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र ने कहा- कैंसर जिस तेजी से बढ रहा है। समय से अगर कैंसर का उपचार शुरू किया जाए, तो मरीज का कैंसर मुक्त होना संभव है।

इसे देखते हुए चिकित्सालय और कैंसर केयर की ओर से जांच और जागरूकता के लिए इस अभियान की शुरूआत की गई है। यह पहल सराहनीय है। साथ ही राज्यपाल ने कैंसर केयर के मरीज़ों के हित में किए जा रहे कामों की भी प्रशंसा की।

सभी  33 जिलों में पंचायत स्तरों पर कैंसर जांच-जागरूकता कैम्प लगाकर फ्री टेस्टिंग
अभियान संरक्षिका अनिला कोठारी ने बताया कि कैंसर जांच और जागरूकता अभियान के तहत राजस्थान के 33 जिलों में पंचायत स्तरों पर कैंसर जांच- जागरूकता कैम्प लगाकर फ्री टेस्टिंग और परामर्श दिया जाएगा। अभियान का मकसद कैंसर बीमारी की पहचान शुरुआती स्टेज में करना और जन -जन तक कैंसर जांच की सुविधा उपलब्ध कराना है।

सात तरह के कैंसर की फ्री स्क्रीनिंग
कार्यक्रम में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मेजर जनरल एससी पारीक ने बताया कि इस अभियान में 7 तरह के कैंसर-ब्रेस्ट कैंसर, सरवाईकल कैंसर, ओवरी कैंसर, ब्लड कैंसर, ओरल कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और लंग कैंसर की जांच सुविधाओं को जोड़ा गया है। इस अभियान के तहत तैयार स्पेशल कैंसर स्क्रीनिंग बस के जरिए मेमोग्राफी, एक्स-रे और ब्लड जांच जैसी महत्वपूर्ण जांच सुविधाएं आमजन को फ्री उपलब्ध कराई जाएंगी। अभियान में ग्रीन राजस्थान के कंसेप्ट को भी जोडा जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न स्थानों पर शिविरों के आयोजन में पौधे भी लगाए जाएंगे।

कैंसर की पहचान में देरी से मरीज को कैंसर मुक्त करना बहुत मुश्किल 
भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल अध्यक्ष नवरतन कोठारी ने बताया कि चिकित्सालय में पिछले 26 सालों में यह देखा गया है कि रोगी कैंसर की बढी हुई स्टेज में पहुंचता है। इस रोग की पहचान में देरी होने से रोगी को कैंसर मुक्त करना बहुत मुश्किल होता है। इस अभियान के जरिए बीमारी की पहचान शुरूआती स्टेज में की जाएगी।

इस मौके पर ICICI बैंक स्टेट हैड मनीष जैन को अभियान के लिए तैयार बस की मदद के लिए सम्मानित किया गया। इसमें महावीर इंटरनेशनल, रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3054, जैन सोशल ग्रुप, भारत विकास परिषद, इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन, सेवा भारती, लायंस क्लब इंटरनेशनल, अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच, एचएसएस फाउंडेशन, सखी गुलाबी नगरी, सरस, बॉश  और खिलती परी से सहयोग मिल रहा है।

समारोह में सभी संस्थाओं के प्रमुख लोगों सहित आईसीआईसीआई फाउंडेशन जयपुर के एम एस चोपडा और जयपुर शहर के प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया। शुभारंभ समारोह के बाद शिविर लगाया गया। जिसमें जयपुर शहर के कई लोगों ने अपनी स्क्रीनिंग करवाई।

Web sitesi için Hava Tahmini widget