झुंझुनूं : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या आए झुंझुनू बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों पर जताई नाराजगी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य सत्यनारायण भूमल्या बुधवार को झुंझुनू आएं। उन्होंने यहां नगर परिषद सभागार में संबंधित अधिकारियों, सफाई कर्मचारी यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा के अनुरूप जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को लाभन्वित किया जा सकें इसके लिए आयोग द्वारा जिलावार यात्रा कार्यक्रम रखा गया है। उन्होंने बताया कि यहां लोगाें की जन समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों से फीड बैक लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारियों की जिला स्तरीय समस्या का यहां जिला स्तर पर तथा राज्य स्तर की समस्याओं का राज्य स्तर पर समाधान करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाले बजट में भी सफाई कर्मचारियों के पदों को भरने का रास्ता सुगम होगा। उन्होंने कहा कि पहले से नियुक्त सफाई कर्मचारियों को सफाई करवाने के कार्य की बजाय अन्य कार्यालयों में कार्य करवाया जा रहा है, जिससे शहर की सफाई व्यवस्था सही नहीं है उन कर्मचारियों को भी वापस सफाई कार्य में लगाया जाए। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों के लिए सरकार कृतसंकल्पित है इनके उत्थान के लिए कार्य किए जा रहे है।

सत्यनारायण भूमल्या ने इस दौरान सफाई कर्मचारियों से पदोन्नति, डीपीसी, नई भर्ती समेत विभिन्न सेवा संबंधी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की और सुझाव मांगे। बैठक में झुंझुनू एसडीएम शैलेश खैरवा, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनियांं, पीआरओ हिमांशु सिंह, डॉ. पी.एल. भालोठिया सहित नगर पालिकाओं के ई.ओ. एवं यूनियन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ई.ओ. पर कार्यवाही करने की अनुशंषा : सूचना देने के बाद भी बैठक में नवलगढ़, पिलानी, उदयपुरवाटी, मुकुन्दगढ़ के ई.ओ. के अनुपस्थित रहने पर भूमल्या ने नाराजगी व्यक्त की और उनको नोटिस देने की अनुशंषा की। उन्होंने कहा कि यह बैठक महत्वपूर्ण बैठक थी, जिसमें अधिकारी उपस्थित नहीं हुए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget