झुंझुनूं-खेतड़ी : खेतड़ी के पंचायत समिति सभागार में बुधवार को उपखंड व शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्काउट गाइड का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र सुरोलिया, विशिष्ट अतिथि राजेश कुमार थे, जबकि अध्यक्षता एसडीएम जय सिंह चौधरी ने की।
स्काउट गाइड में युवाओं को अनुशासन में रहने की मिलती है प्रेरणा
एसडीएम जय सिंह चौधरी ने कहा कि स्काउट गाइड में युवाओं को अनुशासन में रहने की प्रेरणा मिलती है। वहीं सामाजिक कार्यों में भाग लेने से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। स्काउट गाइड के नियमों का पालन करते युवाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा भी मिलती है, जिससे युवा अपने कैरियर को लेकर बेहतर मार्ग बना सकते हैं। शिक्षा के साथ-साथ स्काउट में भाग लेने से अनेक गतिविधियों में भी लाभ मिलता है तो युवा शिक्षा के लिए भी प्रेरित होते हैं। उन्होंने कहा कि आज के युग में शिक्षा के क्षेत्र में कड़ी मेहनत करने वाले ही सफलता को हासिल कर पाते हैं। ऐसे में युवाओं को अपने जीवन को लेकर कड़ी मेहनत करनी चाहिए तथा एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ना चाहिए।
एसडीएम ने स्काउट गाइड के मुख्य जनक बैडेन पावेल के विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बेडेन पावेल ने युवाओं को आगे लाने के लिए स्काउट गाइड संस्था का संचालन किया था, जो आज विभिन्न क्षेत्रों में अपना बेहतर प्रदर्शन कर रही है। कार्यक्रम के दौरान पाली जिले के रोहट में आयोजित हुई जंबूरी प्रतियोगिता में भाग लेने वाले स्काउट गाइड का प्रशस्ति पत्र व माल्यार्पण कर सम्मान किया गया।
सीबीईओ जितेंद्र सुरोलिया ने बताया कि जंबूरी में आयोजित हुई स्काउट गाइड के कार्यक्रम में खेतड़ी ब्लॉक के 50 स्काउट गाइड ने भाग लिया। जिन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर चिरंजीलाल शर्मा, जीताराम, नरेश कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार, भजनलाल, संदीप कुमार सहित अनेक लोग मौजूद थे।