झुंझुनूं-नवलगढ़ : राजकीय तीजा देवी मोर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नवलगढ़ में 25 जनवरी 2023 बुधवार को विद्यालय में वार्षिक उत्सव मनाया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरलीमनोहर चोबदार, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी दीपचंद पवार, सुरेश जांगिड़, हिमांशु शर्मा एयू बैंक मैनेजर नवलगढ़ सीबीईओ अशोक शर्मा एसीबीओ महेंद्र सैनी ए डी ई ओ उमेद सिंह महला प्रवीण शर्मा चंद्रशेखर शर्मा रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान बसंता ने की l कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना के साथ किया गया l छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत, लोक नृत्य,लोकगीत, अभिनय, व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
कार्यक्रम से प्रशन्न होकर भारत स्काउट गाइड के प्रधान मुरली मनोहर चोबदार तथा अतिथियों ने बच्चों को इनामे भेंट की l कार्यक्रम का संचालन राधेश्याम वरिष्ठ अध्यापक ने किया।
इस अवसर पर भामाशाह व पूर्व छात्राओं का सम्मान किया गयाl इस अवसर पर स्टाफ के सोमवती, कमलेश, सुधा, अल्पना बलौदा, प्रमिला, सीमा भातरा, मुन्नी शर्मा, छोटी देवी, सुमन देवी, शारदा, रामनिवास गोदारा, पंकज कुमार सैनी,रवि शर्मा, अवधेश बियानी सुनीता सबीना सहित अन्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद सोमवती ने दिया।