झुंझुनूं : वर्षा सोमरा ने आगड़वाड़ी के जरूरतमंद को वितरित की स्वेटर

जनमानस शेखावाटी संवाददाता नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : ग्राम शाहपुर में आंगड़वाडी में वर्षा सोमरा ने स्वेटर वितरित करके बहत ही सहरनिये कार्य किया। जिससे जरूरतमंदों को सहायता के रूप में प्रदान की। इस मौके पर अनेक ग्रामीण मोजूद रहे। जिसमें उमाकांत, ग्यारसी देवी, छोटी देवी, पुस्पा, सरपंच अनीता देवी, जितेंद्र, संदीप, भगोती देवी, कैलाश, सुखबीर, सरिता, आशा आदि मौजूद रहे।टीम देव थालौर ने उनके इस कार्य की सहराना की।

8°C
Stark bewölkt
Weather Data Source: halle.wetter-heute.org/
Light
Dark