झुंझुनूं-उदयपुरवाटी (गुढागोड़जी) : बामलास के राजकीय विद्यालय में धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव, भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थी सम्मान समारोह

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी (गुढागोड़जी) : क्षेत्र के बामलास गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव, पुरस्कार वितरण, पूर्व विद्यार्थी एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बामलास धाम के महंत लक्ष्मण दास महाराज रहे। विशिष्ट अतिथि उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत, उदयपुरवाटी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आत्माराम, सरपंच जयपाल जाखड़, रूद्रा ग्रुप के डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध भामाशाह शायर सिंह शेखावत, किसान सभा के तहसील अध्यक्ष मूलचंद खरींटा, पूर्व प्रधानाध्यापक भागीरथ मल जाखड़, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हुकमपुरा के प्रधानाचार्य जयराम जाखड़ आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य शीशराम यादव द्वारा की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के दीप प्रज्वलित व विद्यालय की छात्रा द्वारा मां सरस्वती की वंदना के साथ की गई। तत्पश्चात विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों व भामाशाहों का माला व साफा पहनाकर प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई जिसमें मुख्य आकर्षक, “अरे द्वारपालों कन्हैया से कह दो, दर पे तेरे सुदामा गरीब आ गया है” गाने पर कृष्ण सुदामा की झांकी रही।

समारोह को संबोधित करते हुए उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी रामसिंह राजावत ने कहा कि बेटियां शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रही है जो बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से अपील कर कहा कि आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं एवं खेलों में में ओर भी अच्छा प्रदर्शन कर क्षेत्र के साथ-साथ माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने विद्यालय विकास में भरपूर सहयोग करने वाले भामाशाह शायर सिंह शेखावत तथा इस शानदार कार्यक्रम के आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य यादव सहित समस्त स्टाफ व सरपंच जयपाल जाखड़ सहित उपस्थित ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उपखंड अधिकारी ने कहा कि आप समय-समय पर ऐसे कार्यक्रम करते रहे जिससे शिक्षा के क्षेत्र में विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आत्माराम ने विद्यालय विकास में सहयोग करने वाले भामाशाहों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि शायर सिंह शेखावत ने विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान कर उनका मनोबल बढ़ाया है तथा विद्यालय विकास में निर्माण कार्य की बड़ी घोषणा की है जो काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा मैं शिक्षा विभाग का ब्लॉक मुखिया होने के नाते विभाग की तरफ से आप सभी भामाशाहों की भूरी भूरी प्रशंसा करता हूं। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन विद्यालय के गेट को बनवाने वाले भागीरथ मल जाखड़ का भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

भामाशाह शायर सिंह शेखावत ने कहा कि मुझे खुशी है कि मेरी पंचायत की 6 बेटियों ने नीट में सफलता प्राप्त कर एमबीबीएस में दाखिला लिया है। साथ ही इस क्षेत्र के युवा खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जो बहुत ही गर्व की बात है। इसी उपलक्ष में आज मेरे द्वारा प्रतिभाओं को चांदी के सिक्के एवं नगद राशि देकर सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा शीघ्र ही मेरे द्वारा विद्यालय में प्रार्थना सभा के लिए तकरीबन 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले टीन सैड हॉल व सरस्वती मंदिर का निर्माण करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अमीर और गरीब में कभी भी भेदभाव नहीं करना चाहिए। पता नहीं समय कब पलटी मार जाए। अमीर और गरीब होना सब ऊपर वाले की मर्जी है। इसलिए सभी व्यक्ति एक दूसरे का सहयोग करते हुए एक दूसरे को साथ लेकर चले।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बामलास धाम के महंत बाबा लक्ष्मण दास महाराज ने कहा कि मनुष्य को हमेशा अपनी गाढी कमाई में से धर्म कर्म करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र, असहाय, निर्धन, गरीब, पीड़ित और गौ माता की हमेशा दिल खोलकर सेवा करें। उन्होंने सभी को इस कार्यक्रम के लिए साधुवाद दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य शीशराम यादव ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। एवं आए हुए मेहमानों सहित उपस्थित ग्रामीणों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन कुलदीप सिंह छावसरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान किशोर सिंह शेखावत, इंद्र सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच पन्नाराम खरींटा, मदनलाल बागोरिया, भागीरथ मल मेघवाल, राम सिंह मीणा, रामकिशन शर्मा, सुरेश राव, मानसिंह शेखावत, कालूराम सैनी, महावीर खरवास, निवास रावत, राजेश स्वामी, महेश शर्मा, मनीराम धायल, श्रवण राणा विद्यालय स्टाफ सहित विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

रूद्रा ग्रुप के डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध भामाशाह शायर सिंह शेखावत ने की 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले टीन सैड हॉल की बड़ी घोषणा : रुद्रा ग्रुप के डायरेक्टर एवं प्रसिद्ध भामाशाह शायर सिंह शेखावत द्वारा विद्यालय में प्रार्थना सभा के लिए लगभग 5 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 80 फिट लंबे व 60 फीट चौड़े टीन सैड हॉल एवं सरस्वती मंदिर बनवाने की बड़ी घोषणा की गई। इसी के साथ उन्होंने नीट में सफलता प्राप्त कर एमबीबीएस में दाखिला लेने वाले 6 बेटियों को 21-21 हजार रुपए का चेक प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया तथा राज्य सरकार द्वारा आयोजित ग्रामीण ओलंपिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 57 खिलाड़ियों में से 8 खिलाड़ियों को 2100-2100 रुपए तथा शेष खिलाड़ियों को 1100-1100 रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। इसी के साथ ग्रामीण ओलंपिक खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले महिला टीम की बालिकाओं 19 चांदी के सिक्के भेंट कर उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही शेखावत ने पंचायत के 125 बीपीएल परिवारों को कंबल वितरण की। इसके अलावा भामाशाह फूलचंद जाखड़ नीम की ढाणी ने विद्यालय में वाटर कूलर लगवाने की घोषणा की। भामाशाह भागीरथ मल जाखड़ द्वारा निर्माणाधीन बड़ा गेट बनवाया जा रहा है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget