जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल
झुंझुनूं : 13 जनवरी शुक्रवार को सनातन जन कल्याण संघ कार्यालय मंडवा मोड़ झुंझुनू में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे झुंझुनू व आस-पास के क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया बैठक में संस्था गठन पर विचार विमर्श कर सनातन जन कल्याण संघ का गठन किया गया। जिसमें कार्यकर्ताओं की सर्व सहमति से शिव भक्त सुभाष नायक को संस्थापक, अध्यक्ष संदीप कुमार को सचिव, अनिल शर्मा को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया।विदित रहे शिव भक्त सुभाष ने गत 7 अगस्त 2022 को पैदल चलकर 9000 किलोमीटर द्वादश ज्योतिलिंग यात्रा सम्पन की थी | इसी क्रम को आगे जारी रखते हुए वर्ष 2023 के प्रत्येक सोमवार कावड़ यात्रा व श्रावण माह में प्रत्येक दिन लोहार्गल पवित्र धाम से झुंझुनू कावड़ लाने का संकल्प लिया गया।
संघ परिवार का इन यात्राओं को करने का उदेश्य सनातन धर्म का प्रचार प्रसार करना और समय के साथ हो रहे परिवर्तनों जैसे की समाज में दुष्प्रचार, नैतिकता का अभाव, गोरक्षा, धार्मिक पुस्तकों से दुरी व संस्कारो की कमी आदि मुद्दों को मुख्यतया संघ परिवार अपने उद्देश्य के रूप में कार्य करेगा। संस्थापक अध्यक्ष शिव भक्त सुभाष ने सम्पूर्ण भारत में संघ का विस्तार करने एवं सनातनी भाई व बहनों से सनातन जन कल्याण संघ से जुड़ने की अपील की। सचिव संदीप कुमार ने बताया की जल्द ही सम्पूर्ण भारत में सनातनी भाई-बहनों को जोड़ने हेतु सदस्यता अभियान चलाकर सनातनी भाई बहनों को जोड़ा जायेगा।