झुंझुनूं : सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ:जिला कलक्टर ने जागरूकता रैली को दिखाई हरी झंड़ी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की ओर से बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ जिला परिवहन कार्यालय में हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी एवं पुलिस अधीक्षक मुदुल कच्छावा द्वारा दीप प्रजवल्लित कर किया गया। जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल द्वारा आगंतुक मेहमानों का स्वागत किया तथा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान किये जाने वाले समस्त आयोजनों के बारे में जानकारी प्रदान की। समारोह के दौरान कार्यायल में सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के संबंध में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की पालना की शपथ दिलवा कर आमजन से यातायात नियमों की पालना करने करने की अपील की तथा इस संबंध में आयोजित जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिला कलक्टर ने घायल लोगों की मदद करने के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही है मुख्यमंत्री चिरंजीवी जीवन रक्षा योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पंहुचाने पर प्रशन्सा पत्र और 5 हजार रूपये की सम्मान राशि राज्य सरकार द्वारा दी जाती है। पुलिस अधीक्षक मुदुल कच्छावा ने सडक सुरक्षा नियमों की पालन के बारे में विस्तार से बताया। जिला जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह ने कहा कि शादियों में 7 वचनों के साथ 8 वा वचन सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का होना चहिए।

इस अवसर पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह, अति पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी संजीव कुमार दलाल, पुलिस उप अधीक्षक (शहर) शंकर लाल छाबा, जनसम्पर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, परिवहन निरीक्षक रोहिताश भगासरा, सुमित कुमार, औंकार मल जांगिड़, अध्यक्ष जिला बस यूनियन झुन्झुनू भोपाल सिंह, अध्यक्ष टैक्सी यूनियन झुन्झुनू कैलाश चन्द शर्मा, लोक कलाकार (गायन) जाकिर हुसैन सहित कार्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान डॉ. भावना शर्मा द्वारा मंच का संचालन किया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget