खेतड़ी : उड़ीसा में नक्सली हमले में शहीद हुए सिंघाना थाना क्षेत्र के गांव भैसावता कलां निवासी सुजान सिंह के घर मंगलवार को बीएसएफ के अधिकारी आए। इस दौरान उन्होंने शहीद परिजनों को गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया ऑपरेशन कैजुअल्टी प्रमाण पत्र भेंट किया। बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट प्रताप सिंह ने बताया कि भैसावता कलां निवासी सुजान सिंह बीएसएफ की 156 बटालियन में मुख्य आरक्षक के पद पर कार्यरत थे।
14 दिसंबर 2021 को उड़ीसा में बीएसएफ व पुलिस की ओर से नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त रूप से एंटी नक्सली ऑपरेशन चलाया गया। शहीद सुजान सिंह नक्सली ऑपरेशन का हिस्सा होने के दौरान वीरगति को प्राप्त हो गए थे। शहीद सुजान सिंह के शहादत और वीरता को देखते हुए गृह मंत्रालय की ओर से उनके लिए ऑपरेशन कैजुअल्टी प्रमाण पत्र जारी किया गया है।
बीएसएफ के महानिदेशक के निर्देश पर गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया गया प्रमाण पत्र उनके परिजनों को भेंट किया गया है। उन्होंने कहा कि सुजान सिंह एक बहुत ही अच्छे योद्धा थे, जिन्होंने अपनी ड्यूटी के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए देश के लिए प्राणों की आहुति दे दी। बीएसएफ उनके इस बलिदान को हमेशा के लिए याद रखेगा। इस दौरान उन्होंने शहीद सुजान सिंह के परिजनों को बटालियन की ओर से हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
डिप्टी कमांडेंट प्रताप सिंह ने शहीद परिजनों को बीएसएफ की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी देकर उन्हें उनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। शहीद सुजान सिंह वर्ष 1994 मे जोधपुर से बीएसएफ मे भर्ती हुए थे। सुजान सिंह ने बीएसएफ की ओर से दुर्गम स्थानों पर चलाए गए ऑपरेशन में हिस्सा लेकर अपनी बहादुरी का परिचय दिया था। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने शहीद सुजान सिंह की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनको नमन किया।
इस मौके पर शहीद वीरांगना मंजू कंवर, बेटा रविंद्र सिंह, पूर्व प्रधान हरपाल सिंह राव, सिघाना थानाधिकारी भजनाराम, दिनेश फौजी, विकाश भालोठिया, सूबेदार गिरवर सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।