पिलानी : पिलानी के राजपुरा में कुदरत का अजूबा देखने को मिला है, यहां बकरी का 2 सिर वाला बच्चा लोगों के कौतूहल का विषय बना हुआ है। राजपुरा के खटीकान मोहल्ला, वार्ड नं. 33 में स्क्रैप का काम करने वाले राजू चौहान के घर पर बकरी ने बीती शाम एक बच्चे को जन्म दिया जिसके 2 सिर, 4 आँखें, 2 मुंह है। राजू चौहान ने बताया कि वे घरेलू जरूरतों के हिसाब से घर पर हमेशा बकरी को पालते हैं। जिस बकरी ने इस अजूबे बच्चे को जन्म दिया है, वह उनके यहां पिछले 3 साल से है। शुक्रवार शाम जब यह दो सिर वाला बच्चा पैदा हुआ तब परिवार के सभी लोग चौंक उठे। बच्चे के दोनों सिर, आँखें और मुँह पूरी तरह स्वस्थ हैं और काम कर रहे हैं।
दो सिर वाले बकरी के बच्चे की खबर जैसे ही फैली, राजू चौहान के घर पर उसे देखने वालों का तांता लग गया। आज यहां आने वाला हर शख्स कुदरत के इस अजूबे बच्चे के साथ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने के लिए जिज्ञासु दिख रहा है।
क्या कहते हैं पशु चिकित्सक
इस सन्दर्भ में हमने पशु चिकित्सक डॉ. राजेश सिंगला से बात की तो उन्होंने बताया कि पशुओं में इस तरह की जन्मजात विकृति को चिकित्सा विज्ञान में प्रोपेगस डाइसीफेलस के नाम से जाना जाता है। ऐसी विकृति के साथ पैदा होने वाले बच्चों के किसी एक मुंह में ही श्वांस और भोजन की नली पूर्ण विकसित होती है जिसके माध्यम से वह सांस ले पाता है और भोजन कर पाता है। अगर दोनों मुंह में भोजन और श्वांस नली विभाजित है, तब ऐसे बच्चों का अधिक समय तक जीवित रह पाना मुश्किल होता है।