खेतड़ी : शहीद श्योराम गुर्जर के नाम से होगी टीबा स्कूल:2019 में आंतकवादी अटैक में हो गए थे शहीद, हमले के मास्टरमाइंड को मार गिराया था

खेतड़ी : पिछले लंबे समय से टीबा की राजकीय स्कूल का नाम शहीद श्योराम गुर्जर के नाम से करने को लेकर कवायद चल रही थी। जिसको लेकर राज्य सरकार ने शुक्रवार शाम को आदेश जारी कर टीबा का राजकीय स्कूल शहीद श्योराम गुर्जर के नाम से कर दिया है।

शिक्षा विभाग बीकानेर की ओर से जारी किए गए आदेश में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का नामकरण शहीद श्योराम गुर्जर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करने की स्वीकृति जारी कर दी है। शहीद श्योराम गुर्जर की वीरांगना सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति की शहादत के दौरान राज्य सरकार जनप्रतिनिधियों ने शहीद के नाम पर स्कूल का नामकरण करने की घोषणा की थी, लेकिन पिछले तीन साल से इस और कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था।

स्कूल के नामकरण को लेकर बार-बार जनप्रतिनिधियों व शिक्षा विभाग के अधिकारियों को अवगत करवाया गया। वहीं सरकारी नुमाइंदों से भी शहीद का नाम से स्कूल का नामकरण करने को लेकर गुहार लगाई गई थी। माध्यमिक शिक्षा विभाग के शासन उप सचिव आकाश रंजन ने आदेश जारी कर शहीद श्योराम के नाम से स्कूल का नामकरण करने की करने के स्वीकृति दी है। उन्होंने बताया कि यह बड़ी खुशी की बात है कि गांव का स्कूल उनके नाम से जाना जाएगा।

गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को सैनिकों के काफिले पर आतंकवादियों ने पुलवामा में हमला कर दिया था, जिसमें देश के 42 जवान शहीद हो गए थे।

इसके बाद सेना को सूचना पर आतंकवादियों को मार गिराने के लिए ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें हवलदार श्योराम गुर्जर ने अपने शौर्य का परिचय देते हुए आतंकवादी हमले के मास्टरमाइंड कामरान गाजी व अन्य आतंकियों को ढेर कर मौत के घाट उतार दिया था।

सेना द्वारा चलाए गए ऑपरेशन में आतंकियों की गोली का शिकार होने से 18 फरवरी 2019 को श्योराम गुर्जर वीरगति को प्राप्त हो गए थे। इसके बाद सरकार की ओर से उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से नवाजा गया था । टिब्बा गांव के स्कूल का नामकरण शहीद के नाम पर होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget