खेतड़ी : शुद्ध का युद्ध अभियान:खेतड़ी बाजार टीम को देख बंद हुई दुकानें, मिठाइयों और घी के सैंपल लिए

खेतड़ी : रसद विभाग की ओर से गुरुवार को खेतड़ी कस्बे के मुख्य बाजार में शुद्ध के युद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की गई। रसद विभाग की टीम के आने की सूचना पर मुख्य बाजार में व्यापारियों में हड़कंप मच गया तथा एक के बाद एक दुकानें बंद हो गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि मुख्य बस स्टैंड स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार पर जांच कर बर्फी का सैंपल लिया गया है।

वहीं हनुमानगढ़ी के अजय स्वीट्स की दुकान पर जांच कर लड्डू बूंदी व वनस्पति घी का सैंपल लिया गया है। इस दौरान कस्बे में किराणा, आचार व हलवाई की दुकानें बंद पाई गई। उन्होंने बताया कि दुकानें बंद करने से कोई हल नहीं निकलेगा। उन्होंने बताया कि दीपावली तक इस अभियान का सख्ती से संचालन किया जाएगा। इस दौरान यदि कोई भी व्यापारी खाद्य सामग्री में मिलावट करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान टीम में सूचना सहायक कुलदीप सिंह, सहायक कमल कुमार आदि शामिल थे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget