राजौरी में रहस्यमयी मौतें: कोई बीमारी या वायरस नहीं पाया गया, जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी

जम्मू (जम्मू और कश्मीर), 16 जनवरी (ANI): जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसीद इतू ने राजौरी में हुई रहस्यमयी मौतों पर कुछ जानकारी साझा की, जहां 13 लोगों, जिनमें 11 बच्चे शामिल हैं, ने अपनी जान गंवाई है। शुरू में जब पांच लोगों की मौत हुई, तो स्वास्थ्य विभाग ने 3,500 लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की, लेकिन किसी भी प्रकार की बीमारी या वायरस का पता नहीं चला।

 

इसके बाद बाहरी टीमों को बुलाकर और प्रमुख राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं में व्यापक परीक्षण करवाने के बावजूद, किसी भी प्रकार के वायरल या बैक्टीरियल संक्रमण की पुष्टि नहीं हो पाई।

 

जम्मू-कश्मीर की स्वास्थ्य मंत्री सकीना मसीद इतू ने राजौरी में हुई मौतों पर कहा,
“राजौरी में करीब 13 लोगों की मौत हुई है। जब शुरू में 5 लोगों की मौत हुई, तो स्वास्थ्य विभाग की टीम वहां गई और 3,500 लोगों की घर-घर जाकर स्क्रीनिंग की, जिसके बाद यह रुक गया। फिर 3 और लोगों की मौत हुई, तब हमने बाहर की टीमों को बुलाया… यह तीसरी बार है और अब 40 दिनों के बाद 5 और लोगों की मौत हो गई है। अगर यह कोई बीमारी होती, तो अब तक फैल चुकी होती… अब तक कोई बीमारी या वायरस नहीं पाया गया है। इन 13 मृतकों में से 11 बच्चे हैं। मुझे नहीं लगता कि यह कोई बीमारी है…”

Web sitesi için Hava Tahmini widget