चेन्नई, 10 जनवरी (ANI): रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 10 जनवरी को चेन्नई में इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) का दौरा किया। उन्होंने वंदे भारत रेक्स, अमृत भारत ट्रेन के कोच और विस्ताडोम डाइनिंग कार का निरीक्षण किया।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, “अमृत भारत ट्रेन आम नागरिकों के लिए बनाई गई है। इसके जनरल कोच में भी प्रीमियम कोच जैसी सुविधाएं दी गई हैं। इसे ‘सबका साथ, सबका विकास’ और सभी के उत्थान की भावना से बनाया गया है। इसमें सीटों और पंखों की गुणवत्ता, चार्जिंग पॉइंट्स, कुर्सियों में लम्बर सपोर्ट और नए डिज़ाइन के शौचालय जैसी कई नई सुविधाएं हैं। वंदे भारत ट्रेनों में भी लगातार सुधार किया जा रहा है।”