नवलगढ़ : सूदखोरी से परेशान युवक ने खाया जहर:2.50 लाख रुपए के बदले चुका है 8.50 लाख, फिर भी गिरवी रखे गहने नहीं दे रहे सूदखोर

नवलगढ़ : कस्बे के वार्ड 19 के रहने वाले युवक ने सूदखोरी से परेशान होकर जहर खा लिया। जिला अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है, हलांकि हालात खतरे से बाहर है। जानकारी के अनुसार 1 अक्टूबर को वार्ड 19 के रहने वाले युवक पवन बागड़ी ने कीटनाशक खा लिया। पवन कुमार ने बताया कि 4 साल पहले उसने कृष्ण कुमार दायमा से 2.50 लाख रुपए उधार लिए थे।

इसके बदले पवन ने अपनी पत्नी के 13 तौला सोने के जेवर गिरवी रखे और खाली कागजों पर हस्ताक्षर किए। कृष्ण कुमार ने साहूकारी का ब्याज लेने की बात कही। इस पर पवन कुमार ने किश्तों पर रुपए लौटाने की बात कही। कुछ समय बाद कृष्ण कुमार 10 रुपए सैकड़ा के हिसाब से ब्याज और पेनेल्टी सहित पैसे मांगने लग गया।

पवन ने बताया कि उसने अब तक 2.5 लाख रुपए के बदले 8.50 लाख रुपए चुका दिए हैं, फिर भी अब दो लाख रुपए की डिमांड कर रहा है।

पीड़ित के भाई ने दी थाने में रिपोर्ट

इस मामले में पवन के भाई हरदेव बागड़ी ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार 1 अक्टूबर को भाई पवन बागड़ी ने रात करीब नौ बजे घर के बाहर जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इसके बाद गंभीर हालत में पवन को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

रिपोर्ट के अनुसार उसका भाई कृष्ण कुमार दायमा को 2.50 लाख के बदले 8.50 लाख रुपए दे चुका है। पवन ने गिरवी रखे गहने मांगे तो कृष्ण कुमार ने दो लाख रुपए देने की डिमांड की। अब कृष्ण धमकी दे रहा है। करीब 3 महीने पहले भी कृष्ण के खिलाफ थाने में शिकायत की थी, लेकिन कोई एक्शन नहीं हुआ।

अब कृष्ण कुमार उसके भाई को जान से मारने की धमकी दे रहा है और अंजान व्यक्तियों से भी धमकी दिला रहा है। हरदेव ने पुलिस से गिरवी रखे गहने वापस दिलाने और हस्ताक्षर किए हुए खाली कागजात दिलाने का अनुरोध किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget