उत्तर प्रदेश : सिपाही के साथ मारपीट, चाकू से प्रहार कर फोड़ा सिर, जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में थाना फतेहपुर सीकरी में तैनात सिपाही के साथ होटल पर युवकों ने जमकर मारपीट कर उसके ऊपर चाकू से हमला किया। वही जब सिपाही उनकी वीडियो बनाने लगा तो उसका मोबाइल तोड़ दिया। मामले में सिपाही की तहरीर पर कई लोगों के खिलाफ संगीन धारा में अभियुक्त दर्ज कराया गया है।

 

ये है पूरा मामला…

आपको बता दें कि तेहरा रावत गांव निवासी आशु उर्फ आशीष अपने मित्रों के साथ जन्मदिन की पार्टी करने जयपुर हाईवे स्थित बालाजी ढाबे पर गया था। इसी दौरान वहां आरक्षी योगेश कुमार भी खाना खाने पहुंचा। सिपाही ने बताया कि ढाबे के पास ही हाईवे पर आशीष और उसके दोस्त कुछ लोगों से मारपीट कर रहे थे। तभी सिपाही वहां पहुंचा। उसने थाने में फोन पर जानकारी दी। इसके बाद वो घटना का वीडियो बनाने लगा। मारपीट करने वाले लोगों ने सिपाही से अभद्रता करना शुरू कर दी। उसने अपना परिचय दिया, इसके बाद भी वो मारपीट पर उतारू हो गए। लाठी-डंडे से प्रहार किया। मोबाइल छीनकर तोड़ दिया।

 

मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आशीष उर्फ आशु के अलावा गांव गुर्जरपुरा निवासी राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र दहिया का कहना है कि जान से मारने की नीयत से हमला करने, बलवा, सरकारी कार्य में बाधा एवं धमकी देने समेत संगीन धाराओं में रविंद्र, डब्बू, शाहिद, जौली, विकास समेत 7 नामजद एवं तीन -चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget