नोएडा : ड्रग करके 65 हजार की लूट, मारपीट कर मॉल के सामने छोड़ा

नोएडा सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन से गुरुग्राम जाने के लिए एक व्यक्ति ने लिफ्ट ली। कार में दो युवक पहले से बैठे थे। उन दोनों ने पीड़ित से दोस्ती की। जिसके बाद कोलड्रिंक ऑफर की। ड्राइवर और अन्य दो युवक जैसा बोले वैसा करता रहा। दोनों ने 65 हजार रुपए मोबाइल ले लिया। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। दरअसल, आकाश बघेल नोएडा के सलारपुर में रहते है। गुरुग्राम में नौकरी करते है। रोज की तरह 3 अक्टूबर को गुरुग्राम जाने के लिए वो टैंपों से सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन पहुंचे। वहां मेट्रो स्टेशन के नीचे एक अर्टिगा कार खड़ी थी। कार में दो लोग पहले से बैठे थे।

 

आकाश ने गुरुग्राम जाने की बात कही। 80 रुपए में ड्राइवर से बात तय हुई। वहां से बैठे और आगे चल दिए। वहां से चलते ही हम तीनों बात करने लगे। उनमे एक कोल ड्रिंक लेकर आया। हम तीनों ने कोल ड्रिंक पी। खास बात ये है कि मैने अपने हाथ से ही कोल ड्रिंक खोली। कोलड्रिंग पीते ही कार में बैठे जो लोग कहते गए वो मै करता चला गया। उन्होंने कहा कि जो पैसे तुम्माहरे पास है वो हमे दे दो हम वापस कर देंगे। मैने अपने रिश्तेदार से करीब 65 हजार रुपए खाते में मंगवाए।

 

इसके बाद गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन के एटीएम पर एकाउंट चेक किया। वह दोनों भी मेरे साथ गए। उन्होंने मेरा पासवर्ड देख लिया। इसके बाद दोनों ने मारपीट की और मेरा एटीएम और मोबाइल लिया। एटीएम कार्ड से पैसे निकाले और मुझे पीटते हुए लॉजिक्स मॉल के पास छोड़कर फरार हो गए। किसी तरह वहां से अपने घर पहुंचा और पुलिस को मामले की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने बताया कि वो सब कुछ अपने आप की करता चला गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

16 Mar
61°F
17 Mar
64°F
18 Mar
71°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
59°F
22 Mar
70°F
16 Mar
61°F
17 Mar
64°F
18 Mar
71°F
19 Mar
76°F
20 Mar
54°F
21 Mar
59°F
22 Mar
70°F
Weather Data Source: weather for today Mississippi
Light
Dark