भिलाई : सरदार वीरा सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि पर गुरुद्वारा में लगा सोलर सिस्टम और वाटर कूलर

सिख समुदाय के युवाओं को आगे बढ़ाने का लिया गया संकल्प बेबे नानकी गुरुद्वारा खुर्सीपार में भिलाई के सुप्रसिद्ध ट्रांसपोर्टर एवं समाजसेवी इंद्रजीत सिंह ने अपने पिता स्वर्गीय वीरा सिंह के पांचवें पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया।

 

इस अवसर पर जोन दो खुर्सीपार गुरुद्वारा में आज 15 किलो वाट का सोलर सिस्टम, 500 लीटर क्षमता के वाटर कूलर का रिबॉनी काटकर शुभारंभ किया गया। जिसके बाद वाटर कूलर से जल निकालकर इंद्रजीत छोटू ने अपनी मां कुलवंत कौर को जल पिलाकर शुभारंभ किया साथ ही गुरुद्वारा के विस्तार कार्य के लिए लाखों रुपए की निर्माण सामग्री प्रदान की।

 

इंद्रजीत सिंह छोटू ने बताया कि समाज के हर कार्य को किया जावेगा तथा प्रत्येक गुरुद्वारे की जो भी आवश्यकता होगी उन्हीं के अनुसार से पूरी की जावेगी। आज गुरुद्वारा परिसर में सुखमणि साहब का पाठ और गुरु कीर्तन के पश्चात विशाल लंगर का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर परिवार के सरदारनी कुलवंत कौर, अन्नु कौर, मलकीत सिंह लल्लू, सरदारनी सिमरन कौर, सोम सिंह, यशराज रंधावा, युवराज रधावा सहित भिलाई के सैकड़ो लोगों ने गुरुद्वारा पहुंचकर स्वर्गीय वीरा सिंह को पुष्पांजलि अर्पित की और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।

 

बता दें सेठ बीरा सिंह के पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया था जिसमें 28 युनिट खून का दान किया गया है।

 

रिपोर्ट : अभिषेक शावल

Web sitesi için Hava Tahmini widget