बलिया : पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ के आदेश पर जनपद में डग्गामार वाहनों व अवैध वाहनों के विरुद्ध चलाया गया अभियान

उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस द्वारा कुल 1960 वाहनों का चालान किया गया। साथ ही 87 वाहनों को सीज करके लगभग 6.5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया। दरअसल, पुलिस उपमहानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र आजमगढ़ वैभव कृष्ण के आदेश पर पुलिस अधीक्षक बलिया विक्रान्त वीर दिशा निर्देशन पर ट्रैफिक पुलिस व जनपद के समस्त थानों के द्वारा जनपद में विशेष रूप से डग्गामार वाहनों, अवैध बस/टेम्पो स्टैंडों, ओवरलोड वाहनों, काली फिल्म/हूटर लगी वाहनों, दो पहिया/चार पहिया वाहनों के नम्बर प्लेट पर जातिसूचक एवं अन्य भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों की एवं बिना वैध अभिलेखों के वाहनों (दो/चार पहिया) के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही हेतु आदि के सम्बन्ध में विशेष सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

 

जिसमें अवैध डग्गामार वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 39 बसों व 90 टेम्पों का चालान करते हुए लगभग 28000 जुर्माना किया गया। व अवैध बस स्टैंडों की जाँच की गयी, 66 ओवरलोडेड ट्रकों व 78 अन्य ओवरलोडेड वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए लगभग 01 लाख रुपये का जुर्माना किया गया। 80 चार पहिया वाहनों से काली फिल्म उतारी गयी व 24 वाहनों से हूटर उतरवा कर चालान किया गया। जातिसूचक एवं भड़काऊ शब्द लिखे वाहनों का चालान करते हुए लगभग 77,000 रुपये जुर्माना लगाया गया। बिना वैध परिपत्र व अभिलेखों के ऐसे 1400 वाहनों के विरुद्ध लगभग 4.5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया। इस तरह से जनपद बलिया में कुल 1960 वाहनों का चालान किया गया व 87 वाहनों को सीज करके लगभग 6.5 लाख रुपये का जुर्माना किया गया।

 

रिपोर्ट : सत्येन्द्र सिंह

Web sitesi için Hava Tahmini widget