भिलाई : साकेत नगर में दम तोड़ता दिख रहा विकास, मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग जीवन जीने को मजबूर

बरसात लगते ही भिलाई नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नं 13 साकेत नगर के रहवासी नरकीय जीवन जीने को मजबूर नज़र आ रहे है। जहां एक तरफ रोड में बड़े-बड़े गड्ढे उनमें भरा पानी तो वहीं दूसरी तरफ बजबजाती नालियों से उठ रही दुर्गंध को लेकर नगर वासी लगातार स्थानीय जनप्रतिनिधियो से लगातार शिकायत करते रहे है। लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने अभी तक सुधि लेना उचित नही समझा।

 

बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के पहले रोड निर्माण को लेकर भूमि पुजन भी कर दिया गया था। लेकिन सरकार के जाते ही शहर सरकार के मुखिया भिलाई नगर निगम महापौर नीरज पाल ने इसे अवैध ठहराया। नतीजन रोड और नाली के निर्माण न होने से बारिश के आते ही पूरा बारिश का पानी रास्ते में जमा होकर लोगों के घरों में घुस रहा है। जिसमे सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जीव बहकर लोगों के घरों में घुस रहे है पर जिम्मेदार जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान सिर्फ आश्वासन ही वार्ड वासियों को मिलते आया है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget