जयपुर : एसीबी मुख्यालय पर जयपुर शहर-3 यूनिट की ओर से जयपुर नगर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग (PHED) के अधिशासी अभियंता, कनिष्ठ अभियंता, ठेकेदार और दो अन्य व्यक्ति (प्राईवेट व्यक्ति) 2 लाख 20 हजार रुपये रिश्वत लेते-देते रंगे हाथों गिरफ्तार होने के मामले में आज एसीबी ने मुल्जिमों को कोर्ट के समक्ष पेश कर 10 अगस्त तक पुलिस कस्टडी प्राप्त कर ली है।
गिरफ्तार आरोपी मायाराम सैनी, अधिशासी अभियंता, प्रदीप कनिष्ठ अभियंता, ठेकेदार पदमचंद जैन, मलकेत सिंह सुपरवाईजर कम्पनी, प्रवीण कुमार प्राईवेट व्यक्तिऔर राकेश चौहान को 10 अगस्त तक पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है।
एसीबी उप महानिरीक्षक पुलिस रणधीर सिंह के नेतृत्व में एसीबी की दो टीमों की ओर से पदम चन्द जैन के होटल पोलोविक्ट्री की तलाशी जारी है। होटल के कमरे में चल रहे ऑफिस से सील और मोहर जो एमएनआईटी के विशेषज्ञों से संबंधित पाई गई है और फरार आरोपी महेश मित्तल के ऑफिस पर एसीबी टीम द्वारा तलाशी जारी है।
एडिशनल एसपी हिमांशु कुलदीप आरोपियों से कर रहे गहराई से पूछताछ
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयपुर नगर-3 हिमांशु कुलदीप आरोपियों से प्रकरण के संबंध में गहराई से पूछताछ कर प्रकरण का आगे का इन्वेस्टिगेशन कर रहे हैं। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक, हेमन्त प्रियदर्शी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1064 और Whatsapp हेल्पलाइन नं. 94135–02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।