झुंझुनूं-खेतड़ी(खेतड़ी नगर) : आम सूचना, सर्व साधारण को सुचित किया जाता है कि पुलिस थाना खेतडी नगर के मुकदमा न 83/ 2004 धारा 457, 380 भादस का एम जे एम महोदय खेतडी द्वारा दिनांक 24 जून 2015 को निर्णय किया गया था। उक्त प्रकरण में वजह सबुत माल 1 एक सिलिंग पंखा रंग सफेद बिना ताडी 2 बिजली के तार एलयूमिनियम 68 किलो 3. एक केवल पीवीसी रंग काली 15 फुट 4 एक स्टील लाईट के फेम नग 02 पुरानी 5 पुराने स्केप लोहा बिजली से संबंधित मैन स्विच वगैरा को निलाम किया जाना है जिसमें जीएसटी धारक बोली दाता को निलामी हेतू दिनांक 08 जुलाई 2023 को समय 12 पीएम पर आमंत्रित किया जाता है।