जयपुर : राजस्थान रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में अब महिलाओं को किराए में 50 फीसदी की छूट मिलेगी। यह घोषणा आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंधी कैंप बस स्टैण्ड पर बने बस टर्मिनल के उद्घाटन के मौके पर की। अब तक महिलाओ को रोडवेज की एक्सप्रेस और लग्ज़री बसों में 30 फीसदी और साधारण बसों के किराए में किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिल रही थी। लेकिन अब रोडवेज की एक्सप्रेस और लग्ज़री बसों में भी महिलाओं को किराए में 50 फीसदी तक छूट मिलेगी। इस घोषणा के बाद अब महिलाएं रोडवेज की सभी श्रेणियों की बसों में राजस्थान की सीमा तक 50 फीसदी किराया देकर यात्रा कर सकेगी। शेष 50 फीसदी किराए का पुर्नभरण राज्य सरकार रोडवेज को करेगी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज बस टर्मिनल के उदघाटन के मौके पर कहा कि जब मैं दूसरी बार मुख्यमंत्री बना था, तब 2013 में हमने महिलाओं को रोडवेज की बसों में किराए में 30 प्रतिशत की छूट देना शुरू किया था। जिसे हमने साल 2023-24 के बजट में साधारण बसों में 50 फीसदी कर दिया। जिसका लाभ 1 अप्रेल से मिलने भी लग गया है। लेकिन मांग है और पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का सुझाव भी है कि रोडवेज में अधिकतर बसें एक्सप्रेस श्रेणी की है। ऐसे में मैं घोषणा करता हूं कि रोडवेज की समस्त श्रेणी की बसों में महिलाओं को 50 फीसदी किराए की छूट मिलेगी।
10 साल के इंतज़ार के बाद मिला बस टर्मिनल
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिस बस टर्मिनल का आज उद्घाटन किया है। करीब 10 साल पहले इसका शिलान्यास भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ही किया था। लेकिन उसके बाद प्रदेश में सरकार बदल गई और टर्मिनल का काम बंद हो गया। लेकिन तत्कालीन वसुंधरा सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम साल में इस टर्मिनल के काम के लिए 20 करोड़ रुपए जारी किए। जिसके बाद यह बनकर तैयार हुआ। लेकिन आचार संहिता लगने और रोडवेज कर्मियों की हड़ताल के चलते वसुंधरा राजे इसका उद्घाटन नही कर सकी। प्रदेश में फिर से कांग्रेस की सरकार बनी। वहीं आज अपने तीसरे कार्यकाल के अंतिम साल में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका उदघाटन किया है। लेकिन अभी भी टर्मिनल का पहला फेज़ ही बनकर तैयार हुआ है। सीएम गहलोत ने जब इसकी नींव रखी थी तो इसे दो चरणों में पूरा करना था। जिसमें करीब 100 करोड़ से पूरे सिंधी कैंप का कायाकल्प होना था। इस टर्मिनल से रोडवेज अपनी लग्ज़री बसों का संचालन करेगा। इसमें यात्रियों को रोडवेज ने विश्वस्तरीय सुविधाएं देने का दावा किया है।