झुंझुनूं : प्रदेश में ऐसा पहली बार : केवल वीसीआर प्रकरण निपटाने के लिए लगाई जाएगी लोक अदालत

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : प्रदेश में पहली बार केवल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के वीसीआर के मामले निपटाने के लिए लोक अदालत का आयोजन झुंझुनूं में किया जाएगा। यह पहल नवाचार के लिए पहचाने जाने वाले जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के अध्यक्ष मनोज मील 10 मई से शुरु कर रहे हैं। मील ने बताया कि जिले में वीसीआर के काफी मामले लटके हुए हैं, ऐसे में उनको गति देने के लिए और उपभोक्ताओं को त्वरित राहत देने के लिए यह फैसला लिया गया है। लोक अदालत में आयोग अध्यक्ष मनोज मील और सदस्या नीतू सैनी सुनवाई कर प्रकरणों का निस्तारण करेंगे। अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ओर से अधिशाषी अभियंता अमर सिंह, विधि अधिकारी डॉ प्रज्ञ कुल्हार मौजूद रहेंगे। इस लोक अदालत में झुंझनूं जिले के किसी भी निवासी के द्वारा वीसीआर से संबंधित किसी भी न्यायालय में लंबित अथवा सीधे प्राप्त नोटिस को प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अंतिम रूप से निस्तारित करवाया जा सकता है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्युत उपभोक्ताओं को बड़ी राहत देते हुए वीसीआर के प्रकरणों का आपसी समझाईश से निपटारा करने पर विशेष छूट देने का निर्णय लिया था।

Web sitesi için Hava Tahmini widget