झुंझुनूं-सूरजगढ़ : आदर्श योग केंद्र बलौदा में मकर संक्रांति पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं-सूरजगढ़ : सूरजगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के गांव बलौदा में योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह के द्वारा संचालित आदर्श योग केंद्र में धर्मपाल गांधी के सानिध्य में दान, धर्म, स्नान और कर्तव्यपरायण के पर्व मकर सक्रांति के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह की शिष्या गोल्ड मेडलिस्ट सुदेश खरड़िया अपने गुरु का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया और गुरु से आशीर्वाद लिया।

आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर बलौदा निवासी सेठ नेतराम के पुत्र घीसाराम अग्रवाल ओडिशा प्रदेश के व्यवसायी ने योग कक्षा के सभी साधकों को मकर सक्रांति के उपलक्ष में कंबल व मिठाई भेंट कर सम्मान किया और भामाशाह घीसाराम अग्रवाल ने योग कक्षा में भाग लेने वाले बच्चों को भविष्य में हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया।

भामाशाह घीसाराम अग्रवाल काफ़ी समय से ओडिशा प्रदेश के बामड़ा जिला संबलपुर में रहकर व्यापार कर रहे हैं। वे यहाँ सामाजिक संगठनों से जुड़कर क्षेत्र के लोगों की मदद करने का जज्बा दिल में रखते हैं। उनके प्रतिनिधि वेद प्रकाश अग्रवाल यहाँ बलौदा में ही रहते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि वेदप्रकाश अग्रवाल, हैदराबाद बीजेपी के कोषाध्यक्ष अशोक कुमार सेन और अशोक पूनियां रहे। राकेश कुमार मास्टर ने योग कक्षा के सभी बच्चों को मिठाई भेंट की।

इस मौके पर संदीप कुमार, सुदेश, राकेश मास्टर, सोनम बलवंदा, मौसम बरवड़, अनिल कुमार, खुशी वर्मा, निशू बरवड़, खुशी, आयुषी, जिया, कनिका, विशाल बेरला आदि अन्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सुदेश खरड़िया ने किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष योगाचार्य डॉ. प्रीतम सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget