झुंझुनूं : पुराना बस स्टैंड को विवेकानंद चौक घोषित करवाने को लेकर भाजपा ने दिया ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं :  विवेकानंद जयंती के उपलक्ष पर स्थानीय थाना कोतवाली के समक्ष पुराना बस स्टैंड चौक का नामकरण विवेकानंद चौक करने की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष कमल कांत शर्मा के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर के नाम अपर जिला कलेक्टर जेपी गौड़ को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर भाजपा नेता कमल कांत शर्मा ने कहा कि विवेकानंद सरस्वती राष्ट्र के गौरव है, उनके नाम से झुंझुनू में चौक का नामकरण होना झुंझुनू शहर के लिए गौरव की बात है। ज्ञापन में कहा गया है कि राष्ट्रीय संत विवेकानंद सरस्वती का झुंझुनू जिले से विशेष लगाव था। युवाओं की प्रेरणा स्रोत रहे विवेकानंद सरस्वती के नाम से इस चौक का नाम होने से युवाओं में उत्साह बना रहेगा व युवा दिवस का सबसे बड़ा तोहफा होगा।

इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष ललित जोशी, रामनिवास सैनी, नगर मंत्री पार्षद चंद्र प्रकाश शुक्ला, जगदीश गोस्वामी, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मुकेश सैनी, उपाध्यक्ष नंदलाल सैनी , रवीन्द्र चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget