झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : राजस्थान में मंत्री ने सफेद शर्ट में शुरू की विकास पद यात्रा

झुंझुनूं-उदयपुरवाटी : राहुल गांधी के बाद अब राजस्थान सरकार के एक मंत्री ने भी पद यात्रा शुरू कर दी है। राहुल गांधी जहां सफेद रंग की टी शर्ट में यात्रा कर रहे हैं, वहीं राजस्थान सरकार के मंत्री ने पहले दिन सफेद रंग की शर्ट में यात्रा शुरू की।
अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले सैनिक कल्याण राज्य मंत्री राजेन्द्र सिंह गुढा ने रविवार को पद यात्रा शुरू की। इस यात्रा को उन्होंने विकास पद यात्रा नाम दिया है। इस दौरान गुढ़ा ने कहा कि विकास कार्यों में राजनीतिकरण नहीं हो इसके लिए विकास पदयात्रा शुरू की है। यात्रा के माध्यम से गांव-गांव व ढाणी-ढाणी जाकर लोगों की समस्या सुनी जाएंगी। मौके पर ही उनका समाधान करवाया जाएगा। पदयात्रा रविवार को झड़ाया बालाजी मंदिर से शुरू होकर पटेल नगर , खातियों ढाणी, काटलीपुरा, पचलंगी से होती हुई कालाभाटा की ढाणी में पहुंची। रविवार को यात्रा का विश्राम पचलंगी में रहा।

यह रहे मौजूद
यात्रा के दौरान पचलंगी सरपंच चंदा देवी पालीवाल, उपसरपंच लता सैनी, कांग्रेस नेता रोहिताश सैनी पचलंगी, नेतराम पालीवाल, राकेश मीणा, मुक्ति लाल सैनी, संत बक्स सिंह शेखावत, मुक्ति लाल सैनी, तेजपालसिंह, नगरपालिका उदयपुरवाटी के अधिशासी अधिकारी हेमंत सैनी, रामनिवास सैनी सहित अन्य लोगों ने राज्य मंत्री गुढ़ा का माला व साफा पहना कर स्वागत किया ।
Web sitesi için Hava Tahmini widget