नई दिल्ली, 05 फरवरी (ANI): दिल्ली चुनाव के बीच, BJP सांसद मनोज तिवारी ने AAP पर तंज कसते हुए दावा किया कि दिल्ली की जनता AAP सरकार से तंग आ चुकी है और अब इसे और बर्दाश्त नहीं करेगी। BJP सांसद मनोज तिवारी ने कहा, “उन्होंने (AAP) तीन कार्यकाल पूरे कर लिए और उसके बाद भी दिल्ली को केवल समस्याएं मिलीं, नेता भ्रष्ट हो गए, बुजुर्गों की पेंशन बंद कर दी गई, गरीबों को इलाज नहीं मिला, बच्चे 9वीं और 11वीं में फेल हो गए, लोगों के सारे सपने यमुना जी में डूब गए। उन्हें गंदा पानी, गंदी हवा मिली। अब हम इसे और बर्दाश्त नहीं करेंगे। आज हम इसे बदल देंगे। इसी भावना के साथ दिल्ली की जनता बाहर निकल रही है और मतदान कर रही है…