उत्तर प्रदेश : दरोगा ने एंबुलेंस चलाकर बन गर्भवती महिला को पहुंचाया अस्पताल

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हॉर्न बजाने पर ​​​​एंबुलेंस ड्राइवर ने साइड नहीं दिया तो दबंगों ने बेहरमी से पीटा। हेल्पर बचाने आया तो उसे भी पीट दिया। मारपीट की सूचना पर सिसेंडी चौकी इंचार्ज आशुतोष दीक्षित ने मौके पर पहुंचे। मगर आरोपी फरार हो गए। लेकिन चौकी इंचार्ज ने देखा की एंबुलेंस में महिला प्रसव पीड़ा से कराह रही है। उन्होंने खुद एंबुलेंस चलाकर बनकर सभी को मोहनलालगंज सीएचसी पहुंचाया। हमले में ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हैं। घटना मंगलवार रात 10 बजे के आस-पास की है।​​​​​​

 

मामले में जानकारी देते हुए एंबुलेंस ड्राइवर हंसराज ने बताया कि मैं सिसेंडी के अहमद खेड़ा गांव से गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल जा रहा था। रास्ते में 6 से अधिक लोगों ने एंबुलेंस को रोका। इसके बाद गाली-गलौज करने लगे। कारण पूछने पर कॉलर पकड़कर गाड़ी से खींच लिया। इतने में एक व्यक्ति ने ईंट उठाकर सिर पर मार दी। हेल्पर बचाने के लिए आया तो सभी ने मिलकर लाठी-डंडे से पीटना शुरू कर दिया। दोनों को सिर, पेट और पैर में चोट आई है।

 

एम्बुलेंस में दर्द से कराह रही थी गर्भवती।

 

घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी तो सिसेंडी चौकी इंचार्ज आशुतोष दीक्षित फोर्स के साथ पहुंचे। उन्होंने देखा कि एंबुलेंस में गर्भवती दर्द से कराह रही थी। ड्राइवर की हिम्मत नहीं थी कि गाड़ी चलाकर उसे अस्पताल तक पहुंचा सके। हालत गंभीर देखते ही चौकी ने खुद एंबुलेंस चलाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget