गाजियाबाद के मोदीनगर में निवाड़ी थाना क्षेत्र के गांव आबूपुर में 4 दिन पूर्व हुई मिथिलेश की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। उसकी जमीनी विवाद को लेकर पिस्टल से गोली मारकर हत्या की गई थी। मंगलवार सुबह पुलिस ने मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने से आरोपी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
ये था मामला
आपको बता दें कि गांव अशोकपुर निवासी मिथिलेश अपनी पत्नी पूजा और दो बच्चों के साथ रहते थे। वह आयु निर्माण फैक्ट्री में माली की नौकरी करते थे। 25 अक्टूबर की सुबह शौच जाने की बात कहकर वो घर से निकला लेकिन वापस नहीं आए। काफी तलाश करने के बाद उनका शव गंगनहर पटरी पर सोनिया विहार रेगुलेटर के पास मिला। इस मामले में परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि जब हत्या की जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई। हत्या के मामले में गांव अभिपुर निवासी अमित पुत्र श्याम सिंह का नाम सामने आया। उन्होंने बताया कि निवाड़ी थाना प्रभारी देर रात पाइपलाइन मार्ग पर सोदा पुल के पास चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिलते ही निवाड़ी पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। इसी बीच अमित आता हुआ दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया। इस पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। पुलिस की गोली पैर में लगने से अमित गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आज तक से पांच माह पूर्व जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसी को लेकर पिस्टल से गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी।