बहराइच हिंसा : SP वृंदा शुक्ला ने किया लापरवाही बरतने वाले 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर

बहराइच के महसी और महराजगंज में हिंसा के बाद लगातार लापरवाह अधिकारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में एसपी वृंदा शुक्ला ने बीते दिन सोमवार को 29 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया। यह पुलिसकर्मी हरदी और रामगांव थाने के हैं। इन दोनों जगह पर हिंसा भड़कने के बाद आगजनी की घटनाएं हुई थीं। इससे पहले सीओ, तहसीलदार, एसपी ग्रामीण, थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज पर कार्रवाई हो चुकी है।

 

 

 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि हरदी थाने से 14 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया है, इसी तरह से रामगांव थाने के 15 पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में ट्रांसफर किया गया है। दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला से संपर्क करने पर उन्होंने तबादलों को एक ‘नियमित कार्रवाई’ बताई।

 

SP वृंदा शुक्ला ने बताया कि “यह महज सामान्य तबादले हैं, कांस्टेबलों का एक थाने में दो साल का कार्यकाल होता है, यह अवधि समाप्त हो गई है, इसलिए उन्हें पुलिस लाइन में भेजा गया है.” उन्होंने कहा, अन्य थानों के लिए भी ऐसे कांस्टेबल की सूची तैयार की जाएगी।”

Web sitesi için Hava Tahmini widget