उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां एसपी देहात अदित्य बंसल के नेतृत्व में बुढाना कोतवाली थाना प्रभारी आनंद देव मिश्रा के निर्देश पर SOG व पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 वर्षों से फरार चल रहे 10 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, रामकुमार निवासी लपराना थाना शामली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया है।