करहल विधानसभा उपचुनाव में तेज प्रताप यादव के नामांकन के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर बहराइच में जानबूझकर दंगा कराने का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सब आगामी चुनावों को देखते हुए किया गया है। भाजपा चुनाव से पहले सांप्रदायिक तनाव पैदा कर राजनीतिक लाभ उठाना चाहती है। बहराइच में पर्याप्त पुलिस और प्रशासनिक इंतजाम न किए जाने को भी उन्होंने भाजपा की साजिश का हिस्सा बताया।
करहल की जनता ने किया नेताजी का समर्थन
तेज प्रताप यादव के नामांकन के मौके पर अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा कि करहल की जनता ने हमेशा सपा और नेताजी का समर्थन किया है और इस बार भी भारी बहुमत से जीतकर सपा का प्रत्याशी विजयी होगा। इस चुनाव में समाजवादी पार्टी को पहले से ज्यादा समर्थन मिलेगा और नतीजे ऐतिहासिक होंगे। भाजपा पर निशाना साधते हुए अखिलेश ने कहा कि उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) गठबंधन से भाजपा घबराई हुई है।
लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की गति हुई धीमी
अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा की गति थोड़ी धीमी हो गई है, लेकिन अब भी भाजपा जनता को गुमराह करने की कोशिश में लगी हुई है। मिल्कीपुर में भाजपा का इंटरनल सर्वे बता रहा था कि वे हार रहे थे, इसलिए वहां चुनाव रुकवा दिया गया। अखिलेश ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बार-बार किए गए कार्यक्रमों पर तंज कसते हुए कहा कि इतने कार्यक्रमों के बावजूद जनता के हालात में कोई बदलाव नहीं आया है।