जहां एक तरफ सरकार स्वच्छता और कूड़े के निस्तारण को लेकर अभियान चला रही है। वहीं दूसरी तरफ बलिया शहर के निचले इलाकों में नगर पालिका द्वारा फेके गए कूड़े में लगी आग से उठता धुआँ स्थानीय लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। पिछले एक महीने से कूड़े के बड़े ढेर में लगी आग से निकल रहे जहरीले धुएं की वजह से स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है। जहरीले धुएं का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर पड़ रहा है। निहोरा नगर कृष्णा नगर और बेतवा जैसे इलाकों में रहने वाली हजारों की आबादी इस धुएं से प्रभावित हो रही है।
वहीं बलिया नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुभाष कुमार का कहना है कि नगर पालिका द्वारा टैंकर के पानी से साथ ही फायर ब्रिगेड की मदद से कूड़े के ढेर में लगी आग को बुझा दिया गया है। कूड़े का ढेर ज्यादा होने की वजह से कुछ जगहों पर आग लगी हुई है उसे भी जल्द बुझा दिया जाएगा साथ ही डम्प साइट पर इकट्ठे कूड़े को हटाने का कार्य भी शुरू किया जा रहा है।