नोएडा : 45 दिन हो गए प्रिंसिपल को क्यों नहीं हटाया ? स्कूल के बाहर धरने पर बैठे पेरेंट्स

मैनेजमेंट ने आश्वासन के बाद भी प्रिंसिपल को नहीं हटाया जाने और सुरक्षा पुख्ता न होने पर सेक्टर-11 मॉडर्न स्कूल के बाहर पेरेंट्स धरने पर बैठ गए। जो स्कूल की प्रिंसिपल को हटाए जाने की मांग कर रहे हैं। दरअसल, कुछ दिन पहले मॉडल स्कूल के जूनियर विंग में एक मासूम बच्ची के साथ बेड टच का मामला सामने आया था। जिसमें आरोपी सहित दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। तब मैनेजमेंट ने आश्वासन दिया था कि प्रिंसिपल को भी हटाया जाएगा। लेकिन 45 दिन बीत जाने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने पर पेरेंट्स स्कूल के गेट पर धरने पर बैठ गए और नारेबाजी कर रहे हैं।

 

पेरेंट्स का कहना है कि मैनेजमेंट ने उन्हें आश्वासन दिया था कि स्कूल में मासूम बच्चों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे और प्रिंसिपल को भी हटाया जाएगा। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण उन्हें यह धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है।

 

स्कूल पर धरने पर बैठी नेहा जैन का कहना है कि, इस स्कूल की प्रिंसिपल को हटाया जाए। हम यह डिमांड इसलिए कर रहे हैं क्योंकि इस स्कूल की प्रिंसिपल नहीं हटेगी तो आगे भी इस तरह की घटनाएं होंगी। स्कूलों में भी इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। स्कूलों में जो घटनाएं हो रही है उसको छुपाया जा रहा है। हम लोग अपने बच्चों सुरक्षा को लेकर परेशान है। मैनेजमेंट को कोई फर्क नहीं पड़ रहा है वह मजे से एसी में बैठे हैं। बता इससे पहले केंब्रिज स्कूल के बाहर भी पेरेंट्स ने प्रदर्शन किया था। जिसके बाद स्कूल की प्रिंसिपल को हटा दिया गया।

Web sitesi için Hava Tahmini widget