दिल्ली के रोहिणी में हुए ब्लास्ट से राजधानी में हड़कंप मचा हुआ है। यह धमाका प्रशांत विहार के सीआरपीएफ स्कूल के पास हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास की दुकानों के कांच के शीशे टूट गए। धमाके की सूचना मिलने पर स्पेशल सेल, क्राइम ब्रांच, सीएफएसएल और बम डिस्पोजल स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया।
फिलहाल, दिल्ली पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर यह धमाका किस चीज का था। पुलिस को स्कूल की दीवार पर कुछ डैमेज नजर आई। इसके अलावा हल्का सा कुछ जला हुआ नजर आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, FSL को वायर (तार) नुमा चीज भी मौके से बरामद हुई है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान स्कूल की दीवार पर सफेद पाउडर भी मिला है।
वही धमाके को लेकर इलाके के लोगों का कहना है कि बहुत तेज धमाका हुआ था। उन्हें लगा कि कोई सिलेंडर ब्लास्ट हुआ होगा। जब लोग बाहर आए तो आसमान में धुएं का गुबार देखा और दुकानों के और गाड़ियों के शीशे टूटे हुए थे लेकिन किसी को समझ में नहीं आया कि धमाका किस चीज का था। गनीमत इस बात की रही कि धमाके में कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली पुलिस, NIA,NSG के साथ सभी बड़ी एजेंसियां मौके पर मौजूद हैं।