उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के नए सीएमओ तरुण पाठक आज सुबह चंदौसी सीएचसी पहुंचे और वहां पहुंचकर उन्होंने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां मिली सुविधाओं पर संतुष्टि जाहिर की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डेंटल यूनिट भी एक-दो दिन में शुरू होने की बात कही।
इस विषय में जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि आज सुबह सूचना मिली थी कि यहां की डेंटल यूनिट पिछले कुछ समय से चल नहीं पा रही है। तो मैं इसी के निरीक्षण के लिए यहां आया था इस यूनिट में सभी सामान उपलब्ध है कुछ सामान की कमी है जिसे मैं यहां के इंचार्ज को बोला है। जिसे भी जल्द से जल्द लगा दिया जाएगा। तीन-चार दिन में यह यूनिट शुरू हो जाएगी।
अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ है और सभी को दवाई मिल रही हैं मैंने वार्ड में भी निरीक्षण किया वहां पर प्रसूताएं भी थी और बच्चे भी थे और बच्चों को जो टीके लगते है। वह भी लगाए जा रहे थे। और हमारा सारा स्टाफ भी मौजूद था। एक हमें स्टाफ की शिकायती कि वह नहीं बैठते हैं जब मैं यहां पर निरीक्षण करने के लिए पहुंचा तो वह पर्चा बनाते हुए यहां पर मिले और सब कार्य कर रहे थे। मिला जुलाकर सब ठीक था और सफाई की व्यवस्था भी सही थी स्टाफ जरूर काम है लेकिन हमारे एमओआईसी बहुत एक्टिव है और बहुत अच्छे से कार्य कर रहे हैं।