ग्रेटर नोएडा : ‘F BAR’ के आगे फीके है NCR के सभी BAR, मिलने वाला है फैशन-फन का गजब Combination

अगर आप दिल्ली NCR में अपने दोस्तों के साथ वीकेंड सेलिब्रेट या फिर चिल आउट करने के लिए कोई लग्जीरियस और बजट अनुकूल जगह ढूंढ रहे हैं तो अब आपको फिक्र करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकि आपके शहर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 133 पारस वन 33 मॉल में खुल चुका है एक ऐसा आइकॉनिक वार एण्ड लॉज जहाँ पर आपको मिलने वाला है फैशन और फन का गजब संयोजन। दरअसल, अब आपके शहर में आ चुका है दुनिया का मशहूर फैशन टीवी BRAND नए अवतार में जैसा कि आप जानते है कि फैशन टीवी जो कि दुनिया के 196 देशो में संचालित होता है और जिसकी दर्शकों की संख्या करोड़ो में है। वो फैशन जगत में एक नया खिताब पहले से अपने नाम कर चुका है। इसी के साथ ही फैशन टीवी और भी अलग-अलग INDUSTRY के साथ अपनी एक अलग पहचान बनाने में कामयाब रहा है। इसी कड़ी में एक नाम और जुड़ चुका है जिसका नाम है F BAR.

 

आपतो बता दें कि आपके शहर ग्रेटर नोएडा में फैशन टीवी और f BAR आपके लिए फन का एक ऐसा कॅाकटेल लेकर आए है जिससे आप अपने दोस्तों और करीबियों के साथ एन्जॉय कर सकते है। इसको लेकर फैशन टीवी के ब्रांड निदेशक का कहना है कि आपको F BAR में फैशन और बार का ऐसा कॅाकटेल तैयार करके दिया जाएगा जो आपने इससे पहले और कहीं नहीं देखा होगा और इसको लेकर क्रेग वेज खुद भी बहुत उत्साहित दिखे क्योकि उनका मानना है कि फैशन और खान पान के इस संयोजन से लोगों को एक ऐसा अनुभव करने को मिलेगा जो कि उनके लिए यादगार साबित होगा। क्योंकि यहां पर आपको जो परोसा जाएगा उसका अंदाज और स्वाद दोनों ही अलग होने वाला है। जिसको लेकर F BAR के निदेशक शैलेन्द्र वैश्य ने मिडिया से बातचीत में बहुत सी चीजों के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि जो कि एफ बार के निदेशक है उनका साफ तौर पर कहना है कि यहां पर आपको फैशन और खान पान का कॅाकटेल तो मिलेगा ही साथ ही आप यहां लुत्फ उठा सकते है डिस्को नाइट क्लब और लजीज खाने का।

 

 

आपको बता दें यहां पर जो आपको खाना परोसा जाएगा वो आपको औऱ कही भी नहीं मिलने वाला क्योंकि एफ बार के निदेशक शैलेन्द्र वैश्य का कहना है कि इस बार में जो मैन्यु तैयार किया गया है। वो फैशन टीवी के सहयोग से इसको अलग बनाने के लिए देश और विदेश से अलग अलग तरह की डिशेज के साथ तैयार किया गया है। साथ ही यहाँ पर आपको कुछ ऐसे लजीज खाने का स्वाद भी चखने को मिलेगा जिसको खास यहीं के मैन्यु के लिए तैयार किया गया है।

 

वहीं अगर हम एफ बार के आस पास के लोकेशन की बात करे तो इसके पास पारस सोसायटी, जे पी किंगस्टन, जैसी और भी सोसायटी मौजूद है। जिसके कारण यहां की भीड़ भी आपको बहुत शानदार मिलने वाला है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget