उत्तर प्रदेश : डेढ़ लाख के इनामी बदमाश को पुलिस ने किया मुठभेड़ में ढेर, थाना प्रभारी और सिपाही भी घायल

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने डेढ़ लाख के इनामी बदमाश राजेश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि राजेश पर अलीगढ़ ओर बुलंदशहर जनपद में लगभग पचास संगीन मुकदमे दर्ज है। मुठभेड़ के दौरान आहार के थाना प्रभारी और एक सिपाही गोली लगने से घायल हो गए जब कि अनूपशहर के सीओ और एसओजी प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी है, दोनो बाल बाल बच गए। घायल पुलिस कर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 

बुलंदशहर के कोतवाली देहात क्षेत्र में हुई डेढ़ लाख इनामी और पुलिस में मुठभेड। बुलन्दशहर के एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि आज प्रातः बुलंदशहर पुलिस को सूचना मिली कि इनामी बदमाश राजेश इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहा है, कोतवाली देहात थाने की पुलिस टीम सक्रिय हो गई। बदमाश राजेश को पुलिस टीमों ने कोतवाली देहात क्षेत्र में घेर लिया, पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जबरदस्त फायरिंग की, पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमे गोली लगने से बदमाश घायल हो गया घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे हायर मैडिकल सेंटर के लिए रैफर किया गया और रास्ते में बदमाश राजेश की मौत हो गयी। इनामी बदमाश राजेश पर बुलंदशहर से एक लाख और अलीगढ़ से पचास हज़ार का इनाम घोषित था।

 

मुठभेड़ के दौरान बदमाश की गोली लगने से आहार थाना प्रभारी और एक सिपाही घायल हो गए। अनूपशहर के सीओ और बुलंदशहर के एसओजी प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में गोली लगी ,पुलिस की गोली लगने से घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget