मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव उपल्हेड़ा में शुक्रवार देर शाम संपत्ति बंटवारे से नाखुश युवक ने पुलिस को कॉल कर फंदा लगाकर सुसाइड का प्रयास किया था। सूचना मिलने पर पीआरवी पर तैनात और थाना पुलिसकर्मीयों ने मौके पर पहुंचे। फिर टीम ने आदित्य के गले में पड़े फांसी के फंदे को काटकर उसे सुसाइड करने से रोककर उसकी जान बचा ली थी। जिसके बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने समाचार का संज्ञान लेते हुए युवक को सुसाइड करने से बचाने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का आदेश जारी कर दिया है। एसएसपी पीआरवी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों समेत परतापुर थाने के दो पुलिसकर्मियों को इनाम देकर सम्मानित करेंगे।
एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने चारों पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का आदेश जारी कर दिया है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि पुलिसकर्मियों ने सुसाइड कर रहे युवक की जान बचाकर बहादुरी का काम किया है। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिसकर्मी केवल 7 मिनट में ही मौके पर पहुंच गए थे अगर समय रहते पुलिसकर्मी मौके पर नहीं पहुंचते तो युवक सुसाइड कर सकता था उन्होंने बताया कि एसएसपी मैं इसी के चलते सभी पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का फैसला लिया है।