दिल्ली : AAP नेता ने महिला डॉक्टर के शोषण से जुड़े मामले में एलजी को घेरा कहा- ‘आरोपी को बचा रहे…’

आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह ने दिल्ली के एलजी विनय कुमार सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल में काम करने वाली महिला डॉक्टर के साथ यौन उत्पीड़न हो रहा है और आरोपी मेडिकल सुपरिटेंडेंट है। इस मामले की शिकायत मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और एलजी इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।

 

आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि दिल्ली के एलजी के संरक्षण में महिला डॉक्टर का शोषण चल रहा है, जिसकी शिकायत बार-बार हो रही है, लेकिन एलजी आरोपी को बचाने में लगे हैं। शिकायतकर्ता महिला डॉक्टर के खिलाफ ही जांच करवाई जा रही है। संजय सिंह ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि इसलिए ही बीजेपी और मोदी जी ने एलजी को ट्रांसफर पोस्टिंग का अधिकार दिया हुआ है। शिकायतकर्ता महिला का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि मेडिकल सुपरिटेंडेंट की शिकायत करने के लिए महिला ने स्वास्थ्य सचिव दीपक कुमार से दर्जनों बार मिलने की कोशिश की। इसी के बाद अक्टूबर 2023 में महिला ने इस मामले की शिकायत की।

 

संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित आरोपी मेडिकल सुपरिटेंडेंट की गिरफ्तारी की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि अब तो उस MS की गिरफ्तारी होनी चाहिए, लेकिन एलजी ने उस MS के खिलाफ मई से लेकर अक्टूबर तक कोई कार्यवाही नहीं की। साथ ही संजय सिंह ने मांग की के स्वास्थय सचिव दीपक कुमार को नौकरी से बर्खास्त किया जाना चाहिए और जिस मेडिकल सुपरिटेंडेंट के खिलाफ मामला है उसे जेल भेजना चाहिए।

Web sitesi için Hava Tahmini widget