यूपी की राजधानी लखनऊ आज जयप्रकाश नारायण की जयंती पर सियासी जंग का अखाड़ा बना हुआ है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में माल्यार्पण की परमिशन न मिलने के बाद योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। घर के बाहर जुटे पुलिस अधिकारियों से अखिलेश ने साफ शब्दों में कह दिया कि उन्हें जेपी की जयंती मनाने से कोई नहीं रोक सकता।
घर के बाहर जेपी की प्रतिमा मंगवाई
अखिलेश की जिद और सपा कार्यकर्ताओं के बढ़ते हंगामे के बाद यूपी पुलिस बैकफुट पर जाती नजर आई। आखिर में अखिलेश के घर के बाहर जेपी की प्रतिमा मंगवाई गई, जिस पर सपा मुखिया ने बड़े नेताओं के साथ माल्यार्पण किया। आपको बता दें कि यूपी की सियासत में यह पहली बार है, जब किसी महापुरुष की जयंती के मौके पर इतना बड़ा सियासी संग्राम छिड़ा हो। सवाल उठ रहा है कि आखिर अखिलेश जेपी के लिए सरकार से इतनी बड़ी टकराहट क्यों मोल ली है?