महोबा : नारकोटिक्स, एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने अन्तर्राजजीय गांजा तस्करों को गांजे की खेप सहित किया गिरफ्तार

यूपी के महोबा जिले में एंटी नारकोटिक्स,एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान कंटेनर के अंदर वेल्डिंग करके बॉक्स बनाकर गांजा तस्करी करके विशाखापटनम से चंडीगढ़ ले रहे दो तस्करों को लाखों रुपए के गाँजे की खेप सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनमें एक यूपी के प्रतापगढ़ जिले का जबकि दूसरा चंडीगढ़ का रहने वाला बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

 

वी/ओ-दरअसल मामला कबरई थाना व कस्बा क्षेत्र के बाँदा तिराहे का है जहाँ मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई नारकोटिक्स एवं लखनऊ एसटीएफ और कबरई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रोक कर खड़ा कराया जिसकी गहनता से जांच पड़ताल की गई तो पुलिस भी सकते में आ गई। कंटेनर संख्या सी.एच-01-टी-सी-8976 को रोका गया जिसकी चेकिंग की गई कंटेनर के अंदर अलग से वेल्डिंग करके एक बॉक्स बनाया गया था।

 

बॉक्स को कटर से कटवा कर देखा गया तो उसके अंदर तकरीबन दो कुंतल 51 किलो प्रतिबंधित गांजा जिसकी अनुमानित कीमत 62 लाख 75 हजार रुपये आंकी गई है। को बरामद किया गया कंटेनर से प्रतिबंधित गांजा की तस्करी कर ले जा रहे दो तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनमें प्रतापगढ़ जनपद के थाना आशापुर देवसर के गोहानी गांव का रहने वाला राहुल पाल पुत्र राजा रामपाल एवं प्रिंस कुमार पुत्र रामनाथ पटेल मौली जागरण विकास नगर चंडीगढ़ को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि गांजा की खेप को विशाखापट्टनम से चंडीगढ़ ले जाया जा रहा था यह सप्लाई रामबरन पटेल और नेता पुत्र दुखीराम निवासी भाटी खुर्द थाना आसपुर देवसरा जनपद प्रतापगढ़ जो कि वर्तमान समय में चंडीगढ़ में रहता है,बताया कि गांजा की सप्लाई का व्यापार करता है। बताया कि यह कंटेनर भी रामबरन पटेल उर्फ नेता का है। पुलिस ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर कबरई थाना में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक वन्दना सिंह ने बताया कि नारकोटिक्स,लखनऊ एसटीएफ और कबरई थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर बांदा तिराहे में चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को रोका जिसके अंदर अलग से बॉक्स बनाकर तकरीबन 2 कुंतल 51 किलो प्रतिबंधित गांजा छिपाकर रखा गया था जिसे बरामद किया गया है। बरामद गाँजे की अनुमानित कीमत 62 लाख से ज्यादा आँकी गई है। पुलिस ने इस दौरान दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। फिलहाल कबरई थाने में आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Web sitesi için Hava Tahmini widget