गाजियाबाद जिले के थाना विजयनगर क्षेत्र में गौकशी के इरादे से घूम रहे दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सफेद कार में गौकश घूम रहे हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर इन्हें रोकने की कोशिश की तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने फायरिंग की तो दोनों बदमाशों को गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जिनके पास से गौकशी का सामान, तमंचे और कारतूस बरामद हुआ हैं।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए बदमाशों की पहचान इनाम और वासिफ के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से गौकशी का सामान, रस्से, तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं।
मामले में जानकारी देते हुए एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों ने 17 सितंबर को सिद्धार्थ विहार में गौकशी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और आगे की जांच जारी है।