उत्तर प्रदेश : अफजाल अंसारी का बड़ा बयान कहा- ‘साधु-संत पीते है गांजा, मालगाड़ी में भरकर ‘कुंभ’ भेज दो…’

समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी का एक विवादास्पद बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें अफजाल अंसारी को ये कहते सुना जा रहा है कि धार्मिक स्थलों और कुंभ जैसे आयोजनों में लोग खुलेआम गांजा पीते हैं और इसे वैध कर देना चाहिए। सरकार को गांजा और भांग को वैधता देनी चाहिए क्योंकि लोग इसे ‘भगवान का प्रसाद’ और ‘भगवान की बूटी’ कहकर इस्तेमाल करते हैं। अफजाल अंसारी ने ये बयान पत्रकार भवन में मीडिया से बात करते हुए दिया है।

 

आगे अफजाल अंसारी ने कहा कि अगर गांजा भगवान की बूटी है तो इसे अवैध क्यों रखा गया है? लाखों-करोड़ों लोग धार्मिक आयोजनों में इसका सेवन करते हैं, फिर इसे अवैध क्यों माना जा रहा है? उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर गांजा कानूनन अवैध है, तो इसे पीने की छूट क्यों दी जाती है। उन्होंने इस नीति को ‘दोहरी नीति’ करार दिया।

 

योगी आदित्यनाथ पर साधा निशाना

सपा सांसद अंसारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए कहा कि नई शराब की दुकानों का विस्तार बंद किया जाना चाहिए। किस धर्म में कहा गया है कि शराब की दुकानों का विस्तार किया जाए? सरकार को इसे बंद करना चाहिए। कुंभ जैसे आयोजनों में गांजे का व्यापक इस्तेमाल होता है। अगर कुंभ में एक मालगाड़ी गांजा चला जाए तो वह खप जाएगा। साधु, संत और समाज के अन्य लोग बड़े शौक से गांजा पीते हैं। अगर यकीन नहीं होता तो मेरे साथ गाजीपुर के मठों में चलकर देखिए। अफजाल अंसारी ने मांग की है कि सरकार गांजा को कानूनन वैध करे और इस पर से प्रतिबंध हटा दे।

Web sitesi için Hava Tahmini widget